टि्वटर से भी अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की है. इसके तहत ग्राहक अपना पैसा टि्वटर के जरिये देश में किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं. यह देश में अपनी तरह की पहली सेवा है.बैंक ने इसके लिए आईसीआईसीआईबैंकपे (icicibankpay) सेवा शुरू की है. इस सेवा के ग्राहक उस किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर सकता है जिसके पास ट्विटर अकाउंट है. इससे वह अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता है, अपने पिछली तीन ट्रांजेक्शन देख सकता है और अपना मोबाइल फोन भी रिचार्ज करवा सकता है.आईसीआईसीआई बैंक का कोई भी ग्राहक जिसके पास बचत खाता है अपने मोबाइल फोन का नंबर रजिस्टर करवा सकता है. उसके पास अपना ट्विटर अकाउंट भी होना चाहिए. वह सीधे यह सेवा पा सकता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
इसके लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के ट्विटर हैंडल @ICICIBank को फॉलो करना होगा. इस पर ही अपना रिक्वेस्ट भेजना होगा. बैंक की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण है.




