जीतकर भी बाहर हो गया रोनाल्डो का पुर्तगाल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपने पांवों की जादूगरी दिखाकर यहां पुर्तगाल को ग्रुप ‘जी’ के अपने आखिरी लीग मैच में घाना पर 2-1 से जीत दिलाई, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम विश्व कप फुटबॉल के पहले दौर से बाहर हो गई। पुर्तगाल को अगले दौर में पहुंचने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी थी, लेकिन गोल अंतर में पिछड़ने के कारण उसका अंतिम 16 में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
पुर्तगाल को बढ़त 31वें मिनट में जोस बोए के आत्मघाती गोल से मिली, जबकि रोनाल्डो ने 80वें मिनट में विजयी गोल दागा। इस बीच असमोह ग्यान ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल किया। ग्यान का यह विश्व कप में छठा गोल था और इस तरह से वह कैमरून के रोजर विला का रिकॉर्ड तोड़कर अफ्रीका महाद्वीप की तरफ से विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
घाना ने रोनाल्डो को घेरे रखने की रणनीति अपनाई, लेकिन सेंट्रल स्ट्राइकर के रूप में खेल रहे इस स्टार फुटबॉलर ने अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराई। पुर्तगाल के प्रशंसकों ने रोनाल्डो का वह जादुई टच 80वें मिनट में देखा जिसके लिए वह दुनिया में मशहूर हैं। जब गेंद घाना के गोल के करीब हवा में तैर रही थी तब जोनाथन मेनसाह ने हेडर से उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन रोनाल्डो को तो मानो इसी पल का इंतजार था। उन्होंने अपने बायें पांव से जबर्दस्त शॉट लगाकर उसे गोल के हवाले कर दिया।




