नई दिल्ली: हजारों भाग्यशाली टेनिस प्रेमियों के लिए यह मौका बहुत खास था, जब विश्व का दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग के दिल्ली आया। पहली बार भारतीय सरजमीं पर लोगों को रोजर फेडरर को खेलते देखने का अवसर मिला। दिल्ली चरण में खेलने के लिए रोजर फेडरर और सानिया मिर्जा एक साथ टेनिस कोर्ट पर उतरे और उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग में खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
 इस मैच में जीत के बाद सानिया मिर्जा और रोजर फेडरर ने कोर्ट पर जमकर डांस किया। सानिया कोर्ट पर डांस करती हुई बेहद खुश लग रही थी। फेडरर का भारत में पदार्पण शानदार रहा। उनकी अगुवाई वाली इंडियन एसेस ने सिंगापुर स्लैमर्स को 26-16 से हराया। उन्होंने भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा के साथ मिलकर मिश्रित युगल में ब्रूनो सोरेस और डेनियला हंतुचोवा को 6-0 से हराया।