जब बुलेट पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज तो देखने वाले रह गए दंग
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जब रॉयल इन्फील्ड पर बैठे तो देखने वालों के होश उड़ गए। लोगों के मोबाइल निकल आए और हर कोई उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगा। दरअसल, cm शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक मोटरसाइकल दल को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। यह दल 19 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगा 27 शहरों में कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन तक सिंहस्थ-2016 की जानकारी देगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक सादे समारोह में सिंहस्थ-2016 के प्रचार-प्रसार के लिए मोटर साइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल आगामी दो माह में भोपाल से रामेश्वरम तक लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में वैचारिक महाकुंभ किया जाएगा। इसके जरिए दुनिया को मानव-कल्याण और पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
दल के प्रभारी उज्जैन के युवा अमन मिश्रा ने बताया कि दो माह में देश के 27 शहर में कार्यक्रम कर सिंहस्थ के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दल भोपाल से रवाना होकर देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़, अजमेर, पुष्कर, जयपुर, गुडग़ांव, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, चंडीगढ़, अटारी, श्रीगंगानगर, भटिंडा, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, अहमदाबाद, मुम्बई, गोवा, पणजी, जोग, केरल होते हुए रामेश्वरम तक जाएगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।




