मुंबई। बॉलीवुड हॉट कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर आगामी फिल्म “जग्गा जासूस” का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया। फर्स्ट लुक में रणबीर और कैट बेहद फनी नजर आ रहे है। फिल्म का फर्स्ट लुक खुद रणबीर ने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया। फिल्म में आरके एक जासूस के किरदार में है जबकि कैटरीना ने एक असिस्टेंट की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण अनुराग बसु और रणबीर कपूर ने किया है। यह एक म्यूजिकल फिल्म है। इस फिल्म के जरिए रणबीर प्रोडक्शन में एंट्री करने जा रहे है। फिल्म 29 मई को रिलीज होगी।