छोटे भाई कि पत्नी कि हत्या का आरोपी होशंगाबाद से गिरफ्तार
इंदिरानगर में बहू की हत्या व मां पर हमला कर एक सप्ताह से फरार वरुण परमार मंगलवार को होशंगाबाद में पकड़ा गया। जीआरपी ने उसे ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा है। वरुण ने कबूला वह अपने चचेरे भाई को भी मारना चाहता था।
इंदिरानगर स्थित वीरनगर कॉलोनी निवासी रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी सोहनलाल परमार के बड़े पुत्र वरुण ने 25 मार्च की सुबह करीब 11.30 बजे छोटे भाई अपूर्व की पत्नी मोनिका की हत्या और मां वंदना पर हमला कर भाग गया था। फरार वरुण पर अपूर्व ने 25 हजार और एसपी अनुराग ने 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। वरुण की रिश्तेदारों से दूरी और मोबाइल बंद करने पर पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही थी। इसी बीच मंगलवार को होशंगाबाद जीआरपी ने उसे नर्मदा एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा। पता चलते ही चिमनगंज एसआई आरके जाधव टीम के साथ वरुण को लाने के लिए रवाना हो गए। वरुण ने पुलिस को बताया वह एमसीए करने के बाद इंदौर में रहकर केंद्रीय विद्यालय में नौकरी का प्रयास कर रहा था लेकिन चचेरा भाई मनीष उसे बात-बात पर नीचा दिखाता था। इसलिए वह उसे मारना चाहता था लेकिन मोनिका ने सिर्फ बात करने पर गंदा आरोप लगा दिया। सबने डांटा तो उसे मारने की योजना बनाई और धुन में मां पर भी हमला किया। दोनों को मरा समझकर भाग गया।
शादी से वारदात तक एक नजर
हत्या के बाद हरिद्वार दर्शन करने गया
वरुण ने जीआरपी टीआई पीडी दंडोतिया को बताया वारदात के बाद वह एक दिन भोपाल में रुककर हरिद्वार दर्शन करने चला गया। वहां से होशंगाबाद में नर्मदा स्नान के लिए आ रहा था कि महिला ने उस पर आरोप लगाकर शोर मचा दिया।
ई-पेपर से पुलिस कार्रवाई पर नजर
वरुण ने कहा वह इंटरनेट पर अखबारों के ई-पेपर पढ़कर पुलिस कार्रवाई पर नजर रखे था, जिससे उसे पता चल रहा था कि पुलिस और उसके परिवारवाले क्या कदम उठा रहे हैं। इसीलिए उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था।




