घर के सामने से पार हो गया चार लाख का ट्रैक्टर
सिवनी. घंसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवलारी ग्राम से बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के सामने खड़ा चार लाख रूपए कीमत का नया ट्रैक्टर चोरी कर ले गए।घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार केवलारी ग्राम के उमेश पिता छिद्दी लाल यादव का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 -8420 खेत से वापस लोकर घर के सामने खड़ा कर दिया गया था। सुबह जब खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर को देखा तो ट्रैक्टर जगह में नहीं था। ट्रैक्टर की इधर-उधर तलाश की गई,लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इस मामले को लेकर उमेश यादव ने घंसौर थाने में जाकर शिकात दर्ज करा दी है।
छह लाख से छह माह पहले खरीदा था ट्रैक्टर
उमेश यादव ने लिखित शिकात पर घंसौर पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व ही कृषि कार्य के लिए चार लाख रूपए खर्च कर खरीदा था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।




