हिट एंड रन मामले में दोषी करार सलमान खान दो दिन की अंतरिम जमानत पर चल रहे है। इस दौरान सलमान खान के घर उनके करीबियों और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के आने का तांता लगा हुआ है। सलमान खान से गुरुवार को भी बॉलीवुड सितारों का मिलना जारी रहा। सजा एलान के एक दिन पहले यानी मंगलवार से ही सलमान खान से एक के बाद एक कई हस्तियां मिलने आ रही हैं।गुरुवार की रात करीना कपूर, ऋतिक रोशन, गोविंदा, वरुण धवन, सुनील शेट्टी जैसे सितारे सलमान से मुलाकात करने उनके बांद्रा स्थित घर गए। जूही चावला, वहीदा रहमान, करन जौहर, नगमा, अमीषा पटेल, रवीना टंडन, संगीता बिजलानी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार पहले ही सलमान खान से उनके घर जाकर मुलाकात कर चुके हैं। फैसले से एक दिन पहले शाहरुख खान सलमान से मुलाकात कर चुके हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने सलमान को उनके 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाई है। हालांकि, हाईकोर्ट ने उन्हें दो दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार 8 मई को होनी है। अब देखना यह है कि सलमान की जमानत अवधि बढ़ती है या फिर उन्हें जेल भेजा जाता है।