gujarat assembly polls rahul gandhi says PM modi not provided basic necessities to state women

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बार गुजरात की महिलाओं को दरकिनार किए जाने और उनकों आधारभूत सुविधाएं न दिए जाने का मुद्दा उठाया।
राहुल ने ट्विटर पर कहा कि गुजरात की महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा और पोषण नहीं मिला है, बल्कि उनका शोषण ही हुआ है।

राहुन ने अपनी ये बात ट्विटर पर रखी, जहां उन्होंने लिखा कि राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार महिलाओं की आधारभूत सुविधाएं जैसे हेल्थ केयर, एजुकेशन और सेफ्टी देने में फेल रही है। राहुल ने कहा कि कोई सिक्योरिटी, न्यूट्रिशन और एजुकेशन गुजरात की महिलाओं को नहीं दी गई। बस उनका शोषण किया गया है।

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।

यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन गई है, क्योंकि पिछले तकरीबन बीस सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है और कांग्रेस भी वापसी के रथ पर सवार होना चाहती है। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने गुजरात मॉडल का काफी जिक्र किया था। माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का असर 2019 पर पड़ेगा।