मुंबई। सोमवार की तरह मंगलवार को भी बाजार सुस्त दिख रहा है। सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 27775 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक गिरकर 8335 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती देखी जा रही है। माना जा रहा है कि बाजार पर ये दबाव एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में बिकवाली की वजह से बन रहा है। हालांकि मेटल, पावर और बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है।बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, ल्यूपिन, एचयूएल, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टाटा पावर, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, पीएनबी, सेसा स्टरलाइट और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयरों में 1.75-0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

मिडकैप शेयरों में ग्रिंडवेल नॉर्टो, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, यूनिकेम लैब्स, जेट एयरवेज और गुजरात फ्लूरो सबसे ज्यादा 3.3-2.4 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में महा श्रीउमेद, बटरफ्लाय, जेएमटी ऑटो, फ्लेक्सीटफ इंटरनेशनल और स्टार फेरो सबसे ज्यादा 10.8-4.6 फीसदी तक बढ़े हैं।