गिरा ‘बेफिक्रे’ का कलेक्शन, Kissing Scene को लेकर सेंसर ने दिए ये जवाब
मुंबई: रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘बेफिक्रे’ शुरुआती चार दिनों में 40 करोड़ की कमाई कर पाई है। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 
इसलिए किंसिंग सीन्स पर सेंसर ने नहीं चलाई कैंची…
9 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद, सेंसर बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के किसिंग सीन पर कैंची नहीं चलाई। प्रोड्यूसर के साथ लिबरल व्यवहार किया गया है। इस मामले में जवाब देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, “हमने किसेस के सभी क्लोजअप शॉट्स को कट कर दिया था और क्लाइमेटिक किस को 50 फीसदी तक घटा दिया था। बाकी के सीन को इसलिए छोड़ा, ताकि ये आरोप न लगें कि हम क्रिएटिविटी खत्म कर रहे हैं। हमने बेफिक्रे का सर्टिफिकेशन इस बात को ध्यान में रखकर किया है कि ये पेरिस के बैकग्राउंड वाली फिल्म है, जहां पर एक-दूसरे को ग्रीट करते समय किस करना आम बात है।
‘सेंसर बोर्ड लिबरल बने या संस्कारी समझ नहीं आता’
निहलानी ने कहा, “सेंसर बोर्ड के सामने कोई चारा नहीं है। यदि हम उन सीन या डायलॉग्स को काटते हैं जो हमारी गाइडलाइन के खिलाफ हैं तो हम पर आरोप लगते हैं कि हम संस्कारी बन रहे हैं। यदि हम इन्हें नहीं काटते तो कहा जाता है कि हम ज्यादा लिबरल हैं। समझ नहीं आता कि हम संस्कारी बनें या लिबरल। यदि हम गाइडलाइन के अनुसार, सीन काटते हैं तो प्रोड्यूसर ट्रिब्यूनल और कोर्ट चले जाते हैं और उन्हें अनकट करवा लाते हैं।”





