कोल इंडिया का अप्रैल-दिसंबर का उत्पादन 34.23 करोड़ टन
नई दिल्ली: कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में 34.23 करोड़ टन का कोयला उत्पादन किया है, जो लक्ष्य से 3 प्रतिशत कम है। कोयला क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह में 35.46 करोड़ टन के उत्पादन का लक्ष्य रखा था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि इस अवधि में कोयला उठाव 35.46 करोड़ टन रहा, जो 37.66 करोड़ टन के लक्ष्य से 6 प्रतिशत कम है। दिसंबर, 2014 में कंपनी का उत्पादन 4.7 करोड़ टन रहा, जबकि लक्ष्य 4.79 करोड़ टन का था। इस महीने मेंं कोयले का उठाव 4.64 करोड़ टन के लक्ष्य की तुलना में 4.39 करोड़ टन रहा। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने उत्पादन व उठाव लक्ष्य को पूरा न कर पाने की कोई वजह नहीं बताई है।




