‘कांग्रेस भारत में चुनाव लड़ रही है या पाकिस्तान में’
भाजपा और कांग्रेस के बीच संदिग्ध पाकिस्तानी नाव के मुद्दे पर वाकयुद्घ रुका नहीं है। मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि विपक्षी पार्टी भारत में चुनाव लड़ रही है या पाकिस्तान में। ओडिशा के अपने पहले दौरे पर शाह ने कहा कि आतंक से निपटने के राजग सरकार के प्रयास की खामियों को खोजने की बजाय कांग्रेस को सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाना चाहिए। भुवनेश्वर में महासंग्राम रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहूंगा कि वह कहां चुनाव लड़ती है, भारत या पाकिस्तान में? हाल ही में पोरबंदर के पास पाकिस्तानी नाव घुसने की घटना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने भाजपा से इस बारे में स्पष्ट करने को कहा था। इसके बाद से भाजपा कांग्रेस पर आतंकवाद को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रही है।
ओडिशा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में जीत की जमीन तैयार करने में जुटे शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसी भी हमले को विफल करने और सीमा पार से गोलाबारी का करारा जवाब देने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारतीय तटरक्षकों बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर अरब सागर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव को घेर लिया था। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि नाव में आतंकी सवार थे और उस पर भारी मात्रा में गोलाबारूद लदा था। आतंकी पोरबंदर के रास्ते भारत में घुसकर मुंबई जैसा हमला दोहराने के फिराक में थे। हालांकि तटरक्षक बलों द्वारा घेरे जाने के बाद उन्होंने नाव में आग लगा दी, जिसके बाद वह नाव समुद्र में डूब गई।




