नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने पर आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने की बात कहकर सभी लोगों को चौंका दिया है। दीक्षित ने एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में इस बात के संकेत दिए कि यदि दिल्ली में फिर विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आप को समर्थन दे सकती है।
 हालांकि, आम आदमी पार्टी ने फौरन ही इस संभावित पेशकश को ठुकरा दिया। शीला के दिए बयान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है, जो हमें समर्थन पेश कर रही है? उन्होंने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस को हर्गिज वोट न दें, क्योंकि यह वोट कचरे में डालने के बराबर है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमें अपने दम पर सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ही दिल्ली में सरकार बनाएंगी।