कश्मीर हिंसा : शिवसेना ने BJP को घेरा, कहा- PDP ने बनाया वानी को हीरो
नई दिल्ली/मुंबई : कश्मीर में पिछले करीब एक माह से चल रही अशांति को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं. राज्यसभा में सदन एक मत से इस समस्या के हल को कोशिश में लगा है. इसके लिए सभी पार्टियों के साथ पीएम मोदी बैठक करने जा रहे हैं. लेकिन, मोदी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने ही उनपर हमला बोल दिया है.
कश्मीर की हिंसा पर शिवसेना ने बीजेपी से पूछा
कश्मीर की हिंसा पर शिवसेना ने बीजेपी से पूछा है कि आतंकी बुरहान को हीरो बनाने वाले पीडीपी के लोगों पर कार्रवाई की हिम्मत है क्या? शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में कहा है की बीजेपी जब से पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनायीं है. तब से उसे मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं.
पीडीपी बुरहान वानी को आतंवादी नहीं मानती
सामना में लिखा है कि पीडीपी बुरहान वानी को आतंवादी नहीं मानती जबकि बीजेपी ने उसे आतंकवादी कहा है. पीडीपी के नेता और विधायक मुश्ताक अहमद शाह ने बुरहान को शहीद का दर्जा दिया है. जम्मू-कश्मीर की सत्ता बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गयी है. क्यूंकि जम्मू कश्मीर में जो आग लगी है वो बुझने का नाम नहीं ले रही है.
विरोधियों के तोपखाने के हमले सहन करने पड़ रहे हैं
सामना के संपादकीय के अनुसार इसके लिए बीजेपी को विरोधियों के तोपखाने के हमले सहन करने पड़ रहे हैं. शिवसेना ने कहा की जो लोग आतंकवादी बुरहान को हीरो बना रहे हैं क्या सरकार को इनके खिलाफ कार्यवाई करने की हिम्मत है ?
वानी पवित्र आत्मा है तो शहीद जवान की आत्मा को क्या कहा जाये
शिवसेना ने सवाल उठाया है कि अगर बुरहान वानी पवित्र आत्मा है तो शहीद जवान की आत्मा को क्या कहा जाये. सहयोगी पार्टी ने सलाह दी है कि बीजेपी को समय रहते ही संभलना होगा, नहीं तो कश्मीर के मुद्दे पर ‘गधा भी गया और ब्रह्मचारी भी गया’, ऐसा ना हो जाये. क्यूंकि सवाल सुरक्षा और अखंडता का है.




