कड़ी सुरक्षा के बीच रतलाम लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू
रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर। रतलाम लोकसभा उप-चुनाव के लिये मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा। मौसम में ठंडक के कारण प्रारंभिक एक घंटे में मतदान की गति धीमी रही। आलीराजपुर क्षेत्र में एक दुल्हन परिवार के साथ वोट डालने पहुंची।
मतदान के पहले सुबह मतदान-केन्द्र पर मॉकपोल कराया गया। इस दौरान उम्मीदवार या उनके एजेंट तथा अधिकारी उपस्थित थे। रतलाम में 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। रतलाम संसदीय सीट के 8 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।
पुलिस और होमगार्ड के अलावा सीएपीएफ की 20 कम्पनी चुनाव क्षेत्र में सुरक्षा के लिये तैनात की गयी हैं।निर्वाचन क्षेत्रों को अन्य जिलों से जोड़ने वाली सीमा की नाकाबंदी कर दी गयी है। मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा।
रतलाम लोकसभा उप-चुनाव के लिये 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और भारतीय जनता पार्टी की निर्मला भूरिया शामिल हैं।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। ईव्हीएम पर उम्मीदवार के छायाचित्र के अलावा नोटा का भी चिन्ह पहली बार चस्पा किया गया है।
राज्य शासन ने रतलाम संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव के मतदान के दिन आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। वोटों की गिनती 24 नवंबर को की जाएगी।




