कई वार्डों से मिलीं आपत्तियां
मंदसौर। अगले माह संभावित नपा चुनाव में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत दावे आपत्तियों का मंगलवार को अंतिम दिन था। इस दौरान आमजन से लेकर दोनों ही दलों के पार्षद पद के दावेदार दावे-आपत्तियां लेकर मतदान केंद्रों के साथ ही तहसील कार्यालय भी पहुंचे। मंगलवार शाम तक कुल 600 से अधिक दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। इसमें सैकड़ों मतदाताओं को दूसरे वार्डों में शामिल किए जाने जैसी आपत्तियां भी हैं। अब इनका निराकरण कर 19 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य दस दिनों से चल रहा है। अक्टूबर तक शहर में कुल 1 लाख 7 हजार 267 थे। इसमें 54 हजार 862 पुरुष, 52 हजार 400 महिला एवं 5 अन्य मतदाता हैं। 11 दिन तक चले पुनरीक्षण के बाद मंगलवार दोपहर तक 134 मतदान केंद्रों सहित तहसील कार्यालयों में 535 आवेदन नाम जोड़ने के लिए मिले थे। 24 संशोधन के लिए एवं 32 आवेदन नाम हटाने के लिए आए है। 19 नवंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित कई दावेदारों ने भी दावे-आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसमें कई मामले ऐसे हैं जिनमें वार्ड परिसीमन के बाद एक वार्ड से दूसरे वार्ड में 200 से 300 लोग चले गए। इस तरह की लगभग 15-20 आपत्तियां तहसील कार्यालय में पहुंची हैं।
वार्ड 15 में बढ़
गए 200 लोग
तहसील कार्यालय में प्रस्तुत आपत्ति में बताया गया कि वार्ड परिसीमन के बाद नयापुरा रोड की बालांगज तरफ वाली लाइन वार्ड 16 में शामिल हो गई है। लेकिन मतदाता सूची में इस लाइन के 200 से अधिक मतदाता वार्ड 15 की मतदाता सूची में शामिल हो गए हैं।
वार्ड 1 के निवासी
पहुंचे 40 में
वार्ड परिसीमन के बाद नाहर सैयद दरगाह के पास इमामबाड़ा वार्ड 1 में शामिल हुआ है। लेकिन मतदाता सूची में यहां निवासरत 200 से अधिक मतदाता को वार्ड 40 में शामिल कर दिया है।
वार्ड 8 में नूर
कॉलोनी पहुंची
तहसील कार्यालय में लगाई तीसरी आपत्ति के अनुसार वार्ड परिसीमन के बाद नूर कॉलोनी जिसकी पूर्वी लाइन वार्ड 7 में एवं पश्चिम की लाइन वार्ड 8 में है। लेकिन मतदाता सूची में पूरी नूर कॉलोनी वार्ड 8 में शामिल हो गई है। जिससे कॉलोनी की पूर्वी लाइन में करीब 400 मतदाता वार्ड 8 में चले गए हैं।
वार्ड 2 के 70 निवासी
पहुंच गए 39 में
दूसरी आपत्ति के अनुसार वार्ड 2 में स्थित इंद्रा कॉलोनी की एक लाइन के 70 मतदाता वार्ड 39 में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के पास की झुग्गी बस्ती में शामिल हो गए हैं।
लोग होते रहे परेशान
मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्य 11 दिनों से चल रहा है। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से कई लोग मतदाता सूची में अपना नाम नहीं तलाश सके। एक-दूसरे से जानकारी मिलने पर वह मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में अपना नाम देखने निकल पड़े। लेकिन वार्ड परिसीमन के बाद वार्ड की जानकारी नहीं होने से मतदाता सूची में नाम तलाशने के लिए मतदान केंद्रों पर भटकते रहे। निवास स्थान बदलने पर एक जगह से अपना नाम कटाने व दूसरी जगह नाम जुड़वाने के लिए भी लोगों को मतदान केंद्रों के चक्कर लगाना पड़े।
पता ही नहीं चला
दत्त मंदिर वाली रोड पर रहता हूं। परिसीमन से पहले वार्ड 13 में नाम था। मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ही नहीं मिली। सुबह पता चला तो परिवार का नाम देखने आया। लेकिन यहां किसी का नाम नहीं है। अब दूसरे केंद्र पर नाम देखने जाना पड़ेगा।
– गोर्वधनसिंह राठौर
दत्तमंदिर रोड, मंदसौर
जानकारी ही नहीं
पहले सिलावट गली में रहते थे। अभी भागवत नगर में रह रहे हैं। मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ही नहीं मिल पाई। सुबह पता चला तो मतदान केंद्र पहुंचे। वहां से कहा कि पहले सिलावट गली में नाम कटाकर एनओसी लाओ, तो नाम कटाने बालागंज मतदान केंद्र आए हैं। अब यहां से भागवत नगर जाकर नाम जोड़ने के लिए आवेदन करेंगे।
– रमिला उपाध्याय, भागवत नगर
निराकरण करेंगे
कुल कितने दावे-आपत्तियां आई हैं। इसके आंकड़े केंद्रों से एकत्र होने के बाद ही दे पाएंगे। मंगलवार दोपहर तक 600 आवेदन आए थे। एक वार्ड से दूसरे वार्ड में बल्क में मतदाता शामिल होने की आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। मैदानी निरीक्षण के बाद आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
– दीपक पांडे, तहसीलदार
सुधार के लिए आवेदन
मंदसौर। प्रशासन द्वारा किए गए वार्ड परिसीमन के विरोध में मंगलवार को वार्ड 14 के नागरिकों ने अपर कलेक्टर साधुलाल प्रजापत को आवेदन किया। आवेदन में कहा कि वार्ड जो पूर्व में राठौर इंजीनियर वाली लाइन से शुरू होकर पामेचा प्रतिक्षालय पर खत्म होता था। उसे वार्ड परिसीमन के बाद राठौर इंजीनियर वाली लाइन को वार्ड 15 में व सामने वाली लाइन को वार्ड 13 में कर दिया। एक गली दो वार्डों में बांटने से पार्षद विकास नहीं करते हैं। विकास की बात करने पर पार्षद एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देंगे। परिसीमन में बादलाव कर लोगों को राहत दी जाए। रहवासियों ने कहा कि यह विसंगति दूर नहीं की गई तो वे नपा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्रसिंह राठौर, शेखर चुंडावत, राजेंद्र जैन, शंकर सिंह चुंडावत, शेखनारायण माली, सूरजमल सावलिया, रमेश सावरिया सहित कई रहवासी उपस्थित थे।




