एसर लिक्विड जेड और एसर लिक्विड E700 भारत में लॉन्च
एसर ने भारत में अपनी लिक्विड सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें एसर लिक्विड जेड की कीमत 16,999 रुपए है और एसर लिक्विड E700 की कीमत 11,999 रुपए है। इन्हें केवल ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील के जरिए बेचा जाएगा। एसर लिक्विड E700 में तीन सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं।ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाला एसर लिक्विड जेड ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट सपॉर्ट करता है। इसमें 1280×720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5 इंच का आईपीएस ‘ज़ीरो एयर गैप’ डिस्प्ले है, जिसमें गरिला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन इस्तेमाल किया गया है। 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6582 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू और 2 जीबी रैम है।एसर लिक्विड जेड में पीछे की तरफ f/1.8 अपर्चर, 0.3 सेकंड ऑटोफोकस और 1080p एचडी विडियो रेकॉर्डिंग वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। 2100mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और ए-जीपीएस शामिल हैं। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 140.5x69x7.5 मिलीमीटर है।
एसर लिक्विड E700 में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। फ्रंट में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और माइक्रो-एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। एसर लिक्विड E700 में बैटरी 3500mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। इसका वजन 155 ग्राम है।




