एसडीएम पर खनन माफिया का हमला
अवैध रेत से भरे वाहनों पर कार्रवाई कर रहे एसडीएम राजेश राठौड़ पर बुधवार को भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह के भाई व भतीजों ने हमला कर दिया। अधिकारी को बंदूक की बटों से पीटा गया। जान बचाने के लिए भागे एसडीएम पर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश में लहार क्षेत्र के एसडीएम राजेश राठौड को शिकायत मिली थी कि मडोरी खदान पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। इस पर वे नायब तहसीलदार नवीन भारद्वाज और पुलिस बल के साथ जांच के लिए गए। लौटते समय उन्हें रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली और डंपर दिखे। उन्होंने गाड़ियों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच माफिया ने उन पर हमला बोल दिया। वह किसी तरह जान बचाकर भागे।
