लंदन। SAS स्‍नाइपर ने तीन गोलियों से पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। माना जा रहा है कि वे आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने जा रहे थे। इराक में आईएस के मजबूत गढ़ मोसुल में SAS के अनुभवी निशानेबाज ने 800 मीटर दूरी से गोली मारकर आतंकियों को अपना निशाना बनाया।

आतंकी मोसुल की बम फैक्‍ट्री से बाहर निकल रहे थे। स्‍नाइपर ने देखा कि गर्मी के मौसम में भी वे हैवी कोट पहने हुए दिख रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि उन्‍होंने विस्‍फोटकों को जैकेट के नीचे छिपा रखा है। इसके बाद उसने गोली चला दी।

पहली गोली एक जिहादी की छाती में लगी। इससे उसके शरीर में बंधे विस्‍फोट में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आकर दो अन्‍य जिहादी गार्ड्स की मौत हो गई। दूसरे बॉम्‍बर के सिर में गोली लगी। इस दौरान तीसरे बॉम्‍बर में फैक्‍ट्री के अंदर जाने की कोशिश की, तभी स्‍नाइपर ने उसे भी मार गिराया।

सेना के एक सूत्र ने बताया कि यह एक क्‍लासिक एसएएस मिशन था। सिर्फ तीन गोलियों से संभवत: सैकड़ों लोगों की जान बचाने में अकेली टीम ने यह कारनामा किया है। करीब तीन हफ्तों पहले खुफिया अधिकारियों को पता चला था कि पास के गांव में एक बम फैक्‍ट्री स्‍थापित की गई है।

अगस्‍त में भी एक ब्रिटिश स्‍नाइपर ने एक आदमी और उसके आठ साल के बेटे की जिंदगी बचा ली थी। आईएस का आतंकी उनकी हत्‍या करने ही वाला था, कि तभी करीब 1000 मीटर की दूरी से आतंकी के सिर पर गोली मारी गई थी।