लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. हमारे पोस्ट पोल सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है.लोकसभा चुनाव में एनडीए को 261-283 सीट मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस नीत यूपीए को 110-120 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा और अन्य 150-162 सीट जीत सकते हैं

वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जो 2009 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है. यूपीए के वोट शेयर में भारी गिरावट होने की संभावना है. यूपीए को 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 36 फीसद वोट जा सकते हैं.

दिल्ली में  AAP का किला ध्वस्त, बीजेपी आगे
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के एग्जिट पोल में दिल्ली का हाल देखें तो बीजेपी को 5-7 सीट मिलने की संभावना है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 0-2 सीट जीत सकती है. 2009 लोकसभा चुनाव में 7 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार खाता भी नहीं खोल सकेगी.

गुजरात में मोदी, मोदी और सिर्फ मोदी
गुजरात की बात करें, तो नरेंद्र मोदी को अपने घर से बड़ा फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी इस बार 24-26 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को 0-2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. वोट शेयर के मायने में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जो 2009 की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 33 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे में मध्य प्रदेश का हाल देखें तो नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के दम पर बीजेपी सूबे में जोरदार प्रदर्शन करती दिख रही है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 50 फीसदी वोट जाएंगे. वहीं कांग्रेस को 35 फीसद वोट से संतोष करना पड़ेगा. वहीं, अन्य को 15 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. सीटों के लिहाज से बीजेपी को कुल 29 में 23-27 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 3-5 सीट जीतने में कामयाब होगी और अन्य के खाते में 1 सीट जाने की संभावना है.

महाराष्ट्र में एनडीए के खाते में 27-35 सीटें
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां एनडीए  जोरदार प्रदर्शन करने वाला है. सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र के 48 सीटों में से एनडीए को 27 से 35, कांग्रेस को 11 से 15 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है. बात वोट शेयर की .0हो तो एनडीए को 38.5 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 35 फीसद वोट मिलने की संभावना है.

कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी को झटका
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे में कर्नाटक की बात करें तो कांग्रेस को 42, बीजेपी को 39, जेडीएस को 14 और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सीटों की बात करें तो कांग्रेस को 15 से 19, बीजेपी को 6 से 10 और जेडीएस को 2 से 4 सीटें मिलने की संभावना है. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

यूपी में बीजेपी को 48-56 सीटें
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोला है. यूपी के 80 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 48 से 56, कांग्रेस को 4 से 6, बीएसपी को 6 से 10, सपा को 10 से 14 और अन्य को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 39, बीएसपी को 19, सपा को 22, कांग्रेस को 11 और अन्य को 9 फीसदी वोट मिले हैं.

बिहार में बीजेपी को 21 से 25 सीटें
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी को 21 से 25, यूपीए को 8 से 12, जेडीयू को 4 से 6 और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 41, जेडीयू को 15, कांग्रेस को 26 और अन्य को 18 फीसदी वोट मिले हैं.

हरियाणा में एनडीए को 7 से 9 मिलने की संभावना
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक हरियाणा में एनडीए गठबंधन को 7 से 9, कांग्रेस को 0 से 2 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है. वोट शेयर के लिहाज से एनडीए के हिस्से में 40 फीसदी वोट गए हैं. वहीं कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 24 फीसद वोट जाने का अनुमान है.

राजस्थानः बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान
राजस्थान में बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने का अनुमान है. पार्टी को 0 से 4 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. वहीं अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकते हैं. वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस को 33 प्रतिशत मिलने का अनुमान है.

असम में कांग्रेस मजबूत, 7-11 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक असम में कांग्रेस को 7 से 11 सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2 से 4 सीटें जा सकती हैं.

झारखंड में बीजेपी को 8-10 सीटें
पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक झारखंड में यूपीए को 3-5 सीटें, बीजेपी को 8-10 और अन्य 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी सबसे आगे है. पार्टी को 40 फीसद वोट मिल सकते हैं, वहीं यूपीए को 29 फीसदी वोटरों का समर्थन मिलता दिख रहा है.

उड़ीसा में बीजेडी को 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक उड़ीसा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल मजबूत होकर उभरती दिख रही है. 21 सीटों में बीजेडी को 10-14, बीजेपी को 5-9 और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर के लिहाज से बीजेडी 37 फीसदी मतों के साथ सबसे आगे हैं, वहीं बीजेपी 33 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9-11 सीटें मिलने का अनुमान
आज तक के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी को 9-11 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है. वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी 50 फीसदी मतों के साथ सबसे आगे है और कांग्रेस 31 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

पंजाब में एनडीए को 8-10 सीटें
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य की 13 सीटों में से बीजेपी को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के खाते में 2 से 4 सीटें जाते दिख रही है. वोट शेयर के मुताबिक एनडीए को 40 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिला है. वहीं कांग्रेस को 31 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

तमिलनाडु में एआईएडीएमके को 20-24 सीटें
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके का वर्चस्व बरकरार है. जयललिता को 20 से 24 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी इस बार 2-4 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. डीएमके को 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है. चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस इस राज्य में खाता खोलने में भी नाकाम रहेगी.

केरल में यूडीएफ को 13 से 17 सीटें
केरल में उन चुनिंदा राज्यों में है, जहां पर कांग्रेस अब भी मजबूत है. कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन को 13 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. एलडीएफ गठबंधन को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 15-19 सीटें
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 42 सीटों में बीजेपी-टीडीपी गठबंधन को 15-19 सीटें मिलने का अनुमान है. टीआरएस को 10 से 14 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वाईएसआर कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाने का अनुमान है.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे
पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 25 से 29 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं लेफ्ट फ्रंट को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी 0-2 सीटें जीत सकती है.