नई दिल्ली:करीब दो दशक तक चलन से बाहर रहने के बाद एक रुपये का नोट फिर से नजर आने वाला है। हालांकि, इस बार इसका रंग बदला हुआ नजर आएगा। पहले के गहरे नीले रंग की जगह नए एक रुपये के नोट में फ्रंट में गुलाबी और हरे रंग का जमकर इस्तेमाल हुआ है, जबकि पिछले हिस्से में दूसरे रंगों का कॉम्बिनेशन है।वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक पहले की ही तरह एक रुपये का नोट सरकार जारी करेगी और इस पर वित्त सचिव का हस्ताक्षर होगा। दूसरे नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है और उस पर आरबीआई के गवर्नर का ही हस्ताक्षर होता है। नोट का आकार 9.7 गुणा 6.3 सेंटीमीटर का होगा और इसके शीर्ष पर भारत सरकार छपा होगा।

नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘फूलों के डिजाइन वाले नोट के सबसे ऊपर में भारत सरकार और फिर अंग्रेजी में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया अंकित होगा। एक रुपये के सिक्के के प्रतीक चिह्न पर 2015 लिखा होगा। चारों ओर के डिजाइन में तेल खोज के प्लैटफॉर्म का चित्र होगा और 15 भारतीय भाषाओं में नोट का मूल्य अंकित होगा। नोट के निचले हिस्से में दाईं ओर इसका नंबर होगा।

 पिछले कुछ सालों में सरकार और आरबीआई ने छोटे मूल्यवर्ग के सिक्के पर ध्यान केंद्रित किया है और 1 रुपये व 2 रुपये के नोट को बंद कर दिया है। इसका कारण बताया गया था कि इसमें काफी खर्च आता है।