नई दिल्लीः सरकार ने एक बार फिर डीजल और पैट्रोल के दामों में कटौती की है। पैट्रोल 2.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.25 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ। फिलहाल, दिल्ली में 58.91 रुपए पैट्रोल, डीजल 48.26 रुपए।  नई कीमतें आज रात 12 बजे से होंगी लागू होंगी।गौर हो कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट से तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 2 रुपए 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत सवा 2 रुपए प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है। नई दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी। कीमतों में कटौती के बाद पेट्रोल के दाम दिल्ली में 44 माह के न्यूनतम भाव 58.91 रूपये प्रति लीटर रह जाएंगे। यह दाम दो मार्च 2011 के बाद पहली बार 60 रूपये प्रति लीटर से कम हुई हैं। उस समय पेट्रोल 58.37 रूपये प्रति लीटर था।

डीजल के दाम 20 माह के बाद 50 रूपये प्रति लीटर से कम हुए हैं। दिल्ली में डीजल अब 48.26 रूपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पूर्व 23 मई 2013 को डीजल की कीमत 49.69 रूपये प्रति लीटर थी। इससे पहले दिन में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रूपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढाया था। सरकार की तरफ से दोनों ईंधनों में उत्पाद शुल्क में यह लगातार चौथी बार बढ़ोतरी है।