बेंगलुरू। आप बेंगलुरू में हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। आप अपने वाहन से कहीं जा रहे हैं और पीछे एंबुलेंस आ रही है तो तुरंत साइड में होकर उसके लिए रास्ता छोड़ दें। ऐसा नहीं करने पर आपको लाइसेंस भी गंवाना पड़ सकता है।

कर्नाटक सरकार ने यह सख्त व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 150 नई एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाते हुए इसका ऐलान किया कही। शहर में प्रदेश सरकार आयोग्य कवच नाम से 108 एंबुलेंस सेवा चला रही है। बेंगलुरू में पहले से ऐसी 711 एबुलेंस चल रही हैं।

इस मौके पर सिद्धारमैया ने कहा, वाहन चालकों को एंबुलेंस में जिंदगी-मौत से जूझ रहे मरीज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

उनके मुताबिक, शहर की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। एंबुुलेंस ड्राइवरों के लिए वाहन चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यदि कोई उन्हें रास्ता न दे, तो परेशानी बढ़ जाती है। इसलिए हम विचार कर रहे हैं कि जो वाहन चालक एंबुलेंस को रास्ता नहीं देंगे, मजबूरन उनका लाइसेंस रद्द करना होगा। इस संबंध में पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।