उत्तराखंड में हो रही बारिश से यहां की नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रविवार के दिन नदियों का जलस्तर बढ़ने जहां एक छात्र तेज बहाव में ‌बह गया, वहीं कई लोग तेज बहाव में फंस गए। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने के चलते देहरादून के पर्यटक स्‍थल गुच्चूपानी में पांच पर्यटक फंस गए मौके पर पहुंचे बचाव दल ने उन्हें सकुशल निकाल लियाutt