इलाज के बाद महिला की मौत
शामगढ़ (मंदसौर)। शनिवार शाम को चंदवासा में सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर क्लीनिक में तोड़-फोड़ भी की। उनका आरोप था कि चिकित्सक ने एक सप्ताह पहले महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया था। इससे तबीयत बिगड़ने लगी और शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले विष्णु पति जगदीश बंजारा (28) निवासी बकाना की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे लेकर ग्राम चंदवासा में सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. भवानीशंकर मालवीय निवासी गरोठ के पास लेकर आए थे। जहां डॉ. मालवीय ने उसे इंजेक्शन लगाकर दवाइयां दी। एकाध दिन में ही इंजेक्शन लगाने के स्थान पर सूजन आ गई। शनिवार को महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन शाम को चंदवासा में चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचे। चिकित्सक के साथ मारपीट की और क्लीनिक में भी तोड़-फोड़ कर दवाइयां बाहर फेंक दी। चंदवासा चौकी पुलिस ने बताया कि महिला की मौत के मामले में मर्ग कायम किया गया है। लेकिन मारपीट और तोड़-फोड़ जैसी कोई बात नहीं है।




