यूपी बिजली के भारी संकट से जूझ रहा है, लेकिन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गृह जिले इटावा में 24 घंटे बिजली रहती है. हालांकि,  यहां रहने वाला हर चौथा शख्‍स मुफ्त में बिजली हासिल करता है यानी बिजली की चोरी करता है.सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसमिशन में होने वाले नुकसान को कम किया जाए जबकि इनके इलाके में रहने वाले कम से कम 72 फीसदी लोग बिजली का बिल जमा नहीं करते.

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ ने बिजली विभाग के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. अखबार का यह भी दावा है कि सूबे के अन्‍य जिलों में 35 से 50 फीसदी तक बिजली चोरी होती है.

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इटावा के डिवीजन-1 में 72 फीसदी से ज्‍यादा बिजली चोरी होती है वहीं डिवीजन-2 में इसका प्रतिशत 59 है. जिले में बिजली के बिल का बकाया बढ़ता जा रहा है और अधिकारी इससे होने वाले घाटे पर काबू करने में नाकाम हो रहे हैं.