इखलाक के बेटे ने कहा, BJP की हार पिता को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी शिकस्त को उत्तर प्रदेश के दादरी कांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को चुनाव रुझान और परिणाम के दौरान भी सोशल मीडिया साइट्स पर दादरी के बिसाहड़ा गांव में इखलाक की हत्या को भाजपा की हार की बड़ी वजह बताया गया।
इखलाक के बेटे सरताज बोले, भाजपा की हार पिता को श्रद्धांजलि
दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस रखने और खाने की अफवाह के चलते भीड़ का शिकार हुए इखलाक के बेटे ने अब नए सिरे से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया है। वायुसेना में बतौर तकनीशियन कार्यरत सरताज का कहना है कि बिहार चुनाव में जनता का जनादेश मेरे पिता को श्रद्धांजलि है।
नफरत के लिए कोई जगह नहीं
सरताज के मुताबिक, बिहार में सभी लोग सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हो गए थे। इसका असर बिहार चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिला। सरताज ने कहा कि इस परिणाम ने यह भी साफ कर दिया है कि देश में यह नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
धर्म के नाम पर राजनीति गलत बिहार नतीजों के बाबत सरताज का कहना है कि देश में सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी। यह बिहार में देखने को मिल गया है। राजनेताओं के साथ लोगों को भी यह समझ लेना चाहिए कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने से कुछ नहीं होने वाला।गौरतलब है कि 29 सितंबर की रात दादरी में भीड़ द्वारा इखलाक की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने इखलाक के परिवार पर गोमांस खाने व रखने का आरोप लगाया था।इस मामले में जिन 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें से 7 बीजेपी के स्थानीय नेता संजय राणा के परिवार के हैं। इनमें से एक संजय राणा का बेटा विशाल भी है।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी शिकस्त को उत्तर प्रदेश के दादरी कांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को चुनाव रुझान और परिणाम के दौरान भी सोशल मीडिया साइट्स पर दादरी के बिसाहड़ा गांव में इखलाक की हत्या को भाजपा की हार की बड़ी वजह बताया गया।
इखलाक के बेटे सरताज बोले, भाजपा की हार पिता को श्रद्धांजलि
दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस रखने और खाने की अफवाह के चलते भीड़ का शिकार हुए इखलाक के बेटे ने अब नए सिरे से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया है। वायुसेना में बतौर तकनीशियन कार्यरत सरताज का कहना है कि बिहार चुनाव में जनता का जनादेश मेरे पिता को श्रद्धांजलि है।
नफरत के लिए कोई जगह नहीं
सरताज के मुताबिक, बिहार में सभी लोग सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हो गए थे। इसका असर बिहार चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिला। सरताज ने कहा कि इस परिणाम ने यह भी साफ कर दिया है कि देश में यह नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
धर्म के नाम पर राजनीति गलत
बिहार नतीजों के बाबत सरताज का कहना है कि देश में सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी। यह बिहार में देखने को मिल गया है। राजनेताओं के साथ लोगों को भी यह समझ लेना चाहिए कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने से कुछ नहीं होने वाला।
गौरतलब है कि 29 सितंबर की रात दादरी में भीड़ द्वारा इखलाक की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने इखलाक के परिवार पर गोमांस खाने व रखने का आरोप लगाया था।
इस मामले में जिन 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें से 7 बीजेपी के स्थानीय नेता संजय राणा के परिवार के हैं। इनमें से एक संजय राणा का बेटा विशाल भी है।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/national-ikhlaque-son-says-bihar-verdict-is-tribute-to-my-father-555558#sthash.vzjXniga.dpuf




