इंदौर में खुलेगा बीआईएस का कार्यालय
इंदौर। आईएसआई, आईएसओ और हॉलमार्क जैसे चिह्न पाने के लिए इंदौर में में बीआईएस का कार्यालय शीघ्र शुरू किया जा सकता है। बस इंदौर के 150 उद्यमियों को इन मार्का लेने के लिए अप्लाय करने की देर है। इन चिह्नों को प्रदान करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) किसी क्षेत्र में 750 रजिस्ट्रेशन होने के बाद वहां अपनी ब्रांच शुरू करता है इंदौर से फिलहाल 600 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में बीआईएस का एकमात्र कार्यालय भोपाल में है। इंदौर में बीआईएस का कार्यालय शुरू होने से स्थानीय उद्यमियों व निर्माताओं को अपने उत्पाद के लिए मानक चिह्न प्राप्त करने में आसानी होगी।




