randeepसिनेमा में किसी अभिनेता को एक खांचे में बांध देने का चलन बहुत पुराना है। ‘ट्रेजडी किंग, एंग्री यंगमैन, ही मैन, खिलाडी कुमार’ जैसे नाम एक्टरों को मिलते रहे हैं, इनसे अलग आमिर को हर फिल्म में रोल के हिसाब से ढल जाने के लिए नाम मिला ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’। आमिर को हर फिल्म में अपना लुक बदलने को जाना जाता है लेकिन एक और सितारा है जो आमिर से भी बड़ा परफेक्शनिस्ट बनता जा रहा है। ये हैं रणदीप हुड्डा। रणदीप की पिछली फिल्मों पर नजर दौड़ाई जाए तो आप भी मानेंगे कि रणदीप ही असली परफेक्शनिस्ट हैं।