मेलबर्न। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की “पीके” इंडिया के साथ विदेशों में भी धांसू बिजनेस कर रही है। आमिर ने पीके साथ ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक लगा दी है। 3 इडियट्स और धूम-3 के साथ पीके ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी विदेशी फिल्म बन गई है। वहां की स्थानिय डिस्टिब्यूटिंग कंपनी माइंड ब्लोइंग की हेड मिंटू भौमिक लेंज के अनुसार, पीके यहां दिसंबर में 35 स्क्रीन्स पर लगी थी। उन्होंने कहा, भारतीय फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पर 3 तीन फिल्मों है और तीनों आमिर की। 3 इडियट्स, धूम-3 और अब पीके।

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में 4 लाख से भी कम भारतीय है और 1 लाख से ज्यादा लोग फिल्म को देख चुके है। आस्ट्रेलिया के फिल्म के अच्छा बिजनेस करने से डायरेक्टर बेहद खुश है।

गौरतलब है कि फिल्म घरेलू बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है। जबकि ओवरसीज लगभग 600 करोड़ के करीब है। फिल्म में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में है।