आज – कल के बी चबेचैन दावेदारों के दिल्ली-भोपाल के फेरे
भोपाल । मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों की हलचल के बीच अगस्त का महीना भी निकल गया। कभी आज-कल तो कभी दिल्ली के दौरे और राज्यपाल से मुलाकात के बाद लगाए गए कयास हकीकत में नहीं बदले, जबकि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बार कहा कि कवायद जल्द ही पूरा कर ली जाएगी। उन्होंने अगस्त में ही अपनी घोषणाएं सिरे चढ़ पाने का भरोसा जताया था।
दिल्ली के लंबे प्रवास से लौटकर 31 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान ने स्टेट हैंगर पर मीडिया को बुलाकर पहली बार यह जानकारी दी थी कि अगस्त महीने में ही कैबिनेट विस्तार एवं निगम मंडल की सूची जारी कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस पर दिल्ली में उनकी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं से चर्चा हो चुकी है।
इसके बाद प्रदेश बीजेपी दफ्तर में अलग-अलग मौकों पर भी मुख्यमंत्री ने ताजपोशी की दावेदारी कर रहे नेताओं के सामने भी यही बात दोहराई। पचमढ़ी में इंडिया फाउंडेशन की बैठक से भोपाल लौटते समय एक अगस्त को भी शिवराज ने यही ऐलान किया कि इसी महीने दोनों अहम फैसले कर दिए जाएंगे।
इसके बाद नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के सुझाव पर 12 अगस्त तक सूची जारी न करने की बात सामने आई। मामला 15 तक टाल दिया गया। पार्टी ने निकाय चुनावों में जीत का जश्न भी मना लिया, उसके बाद पखवाड़ा बीत गया, लेकिन इस घोषणा पर अमल नहीं हो पाया। बेचैन दावेदारों के दिल्ली-भोपाल के फेरे के बीच आज तो अगस्त महीना भी विदा हो जाएगा।
मुझे जो सुझाव देना था, दे चुका
निगम-मंडल में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर संगठन की ओर से मुझे जो सुझाव देना थे, मैं मुख्यमंत्री को दे चुका हूं। सूची कब जारी होगी, मैं कुछ नहीं कह सकता। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को ही करना है, प्रक्रिया में समय तो लगता ही है।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-when-chief-minister-cabinet-expansion-463468#sthash.zSQZyYWD.dpuf




