वाशिंगटनआतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) का समर्थक बताने वाले एक समूह ने अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के ट्वीटर और यू-ट्यूब अकाउंट को हैक कर लिया है। इस्‍लामिक स्‍टेट के समर्थक समूह की ओर से अमेरिकी सेना के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने और इस पर आंतरिक डाक्‍यूमेंट पोस्‍ट करने के बाद यूएस सेंट्रल कमांड ने सोमवार को अपने ट्वीटर पेज को निलंबित कर दिया है।इस समूह ने सेंट्रल कमांड के अकाउंट को हैक करने के बाद इससे ट्वीट भी किया गया। एक ट्वीट में लिखा है, ‘अमेरिकन सोल्‍जर्स, वी आर कमिंग, वॉच योर बैक’। ‘साइबर कैलफेट’ नाम के इस ग्रुप ने अपने बैनर के नीचे आईएसआईएस लिखा था। वहीं, यूएस सेंट्रल कमांड के ट्वीटर हैंडल पर कुछ आंतरिक मिलिट्री डॉक्यूमेंट भी पोस्‍ट किए नजर आए। फिलहाल इस ट्वीटर अकाउंट को हटा दिया गया है, इसलिए नवीनतम ट्वीट नहीं देखे जा सकते। एक इंटरनेशनल न्‍यूज एजेंसी के हवाले से, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि यूएस सेंट्रेल कमांड के ट्वीटर और यू-ट्यूब अकाउंट पर आज सुबह दिक्‍कतें आई हैं। हम इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।

वहीं, इस साइट को हैक करने वाले समूह का दावा है कि वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक है और उसी के लिए काम करता है। इस घटना के बाद अमेरिकी सेना ने अपने इस अकांउट को ब्लॉक कर दिया है। ट्वीटर पेज पर जारी अन्य पोस्ट में अमेरिकी सैनिकों के नाम और फोन नम्बर भी हैं। इसके साथ पॉवर पाइंट फोटो और नक्शे भी हैं। हालांकि अमेरिकी सेना की ओर से अब तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इस अकाउंट को उस वक्त हैक किया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी इंटरनेट प्रणाली को साइबर हमले से बचाने के नए प्रस्ताव पर भाषण देने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान अमेरिकी सेना का ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया। यह घटना अमेरिकी सेना के लिए भारी परेशानी के रूप में सामने आया।