मुंबई : ‘असहिष्णुता’ पर दिए गए बयान के बाद मचे विवाद पर सोमवार को इस मुद्दे पर सवालों पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने चुप्पी साधे रखी जबकि ‘दिलवाले’ में उनके साथ काम करने वाले सितारे काजोल और वरुण धवन ने मीडिया को इससे जुड़े सवाल पूछने से रोक दिया।अपने 50वें जन्मदिन पर देश में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर दिए गए खान के बयान पर बड़ा विवाद छिड़ गया था। सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं ने उनकी आलोचना भी की थी।

आज उनकी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे इससे जुड़े प्रश्न पूछने शुरू किए थे तो वह शांत रहे। तभी उनके साथी कलाकार काजोल और वरूण ने इस मुद्दे पर उनका बचाव किया जिससे पत्रकार आगे इस बारे में सवाल नहीं कर सके।

काजोल ने कहा, ‘आज हम असहनशील हैं, मुझसे पूछिए जो पूछना है।’ वरूण ने कहा, ‘इस बात पर सवाल करने के लिए यह स्थान सही नहीं है। हम यहां फिल्म के बारे में बात करने के लिए आए हैं।’