अमित शर्मा की अगली फिल्म में अभिषेक बच्चन
मुंबई: अमित शर्मा ने इस साल अपने निर्देशन की पहली फिल्म तेवर में सोनाक्षी सिन्हा व अर्जुन कपूर के साथ काम किया। अगली फिल्म के लिए फिलहाल उनकी बातचीत अभिषेक बच्चन से चल रही है।अमित से जब अगली फिल्म का निर्देशन अभिषेक बच्चान को लेकर करने की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हां, हम एक फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म मारधाड़ से भरपूर होगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म में अभिषेक होंगे या नहीं। अभिषेक इस समय ‘हेरा फेरी 3’ फिल्म कर रहे हैं।




