अब राहुल गांधी की सोशल मीडिया में एंट्री
‘लंबी छुट्टी’ से लौटकर आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। गौर हो कि छुट्टी से लौटने के बाद राहुल ने केदारनाथ की पैदल यात्रा की, जनरल बोगी में यात्रा कर पंजाब के किसानों से मिले। वहीं, संसद में तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। अब राहुल गांधी ने इसी क्रम में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर भी शुरुआत की है।
जानकारी के अनुसार, राहुल ने ट्वीटर पर @OfficeofRG ट्विटर हैंडल के साथ शुरुआत की है। हालांकि राहुल के इस हैंडल से अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया गया है। मगर राहुल के फॉलोअर्स की संख्या 6500 से ज्यादा हो गई है और ये बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर पहले से ही खासा सक्रिय हैं। पीएम हर छोटे बड़े अवसर पर ट्वीट कर अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं। अब राहुल गांधी के ट्वीटर पर जुड़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह भी लोगों के साथ जुड़ने और अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्वीटर का इस्तेमाल करेंगे।




