अच्छा प्रदर्शन कर रहा भारत, लेकिन कोई बात नहीं कर रहा: डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की कामयाबियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत मौजूदा सरकार की अगुवाई में बेहतर कर रहा है। लेकिन इसकी चर्चा कहीं नहीं हो रही है। ये पहला मौका है जब उन्होंने अपने भाषणों के दौरान भारत की प्रशंसा की है। चीन, जापान और मेक्सिको की नीतियों की ट्रंप हमेशा से आलोचना करते रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि एक समय था जब चीन की पूरी दुनिया में तारीफ होती थी लेकिन अब समय बदल चुका है। आर्थिक मोर्चों पर भारत एक अच्छी शुरुआत कर रहा है। आने वाला समय भारत का है। एक समय था जब भारत के हालात पर दुनिया के मुल्क हंसा करते थे और भारत की नीतियों को गंभीरता से नहीं लेते थे।
अमेरिका एक लंबे सफर को तय कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय पटल पर परिवर्तन होते रहते हैं, उन बदलावों को हमें गंभीरता से लेने की जरूरत है। भारत के साथ अच्छे रिश्ते सिर्फ अमेरिका के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं बल्कि अमेरिका भारत के रिश्तों में पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है।




