अगस्ता वेस्टलैंड: पूर्व वायुसेना चीफ की आज कोर्ट में पेशी

नई दिल्ली। 3,767 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी की रिमांड आज खत्म हो रही है। एसपी त्यागी समेत 3 आरोपियों की पेशी आज पटियाला हाउस कोर्ट में होगी। इन तीनों को बीते शनिवार को कोर्ट ने 14 दिसंबर तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया था। हालांकि कोर्ट में सुनवाई के दौरान त्यागी ने कहा था कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के उड़ने की न्यूनतम ऊंचाई सीमा प्रधानमंत्री कार्यालय की सलाह के बाद घटाई गई थी।

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला?

फरवरी 2010 में यूपीए सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से 3,767 करोड़ में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर को खरीदने का करार किया। अगस्ता वेस्टलैंड इटली की फिनमेकेनिका की सहायक कंपनी थी। इस डील में फरवरी 2012 में रिश्वत देने का खुलासा हुआ।

इसके अलावा इस डील में नियमों में बदलाव करके अगस्ता वेस्टलैंड को टेंडर भरने की छूट दी गई। हेलिकॉप्टरों की उड़ान क्षमता को 6,000 से घटाकर 4,500 मीटर की गई। भारतीय अधिकारियों पर 360 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप है। इस पूरे प्रकरण में मार्च 2013 में एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी समेत 13 पर केस दर्ज हुआ था।

गौरतलब है कि पूर्व वायुसेना प्रमुख और अन्य पर ब्रिटेन के अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर एडब्ल्यू-101 की खरीद में कथित तौर पर अनियमितता बरतने का आरोप है।