अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है इस बात का खुलासा एक आडियो के सामने आने से हुआ है पोर्टल न्यूज वेबसाईट डॉट इन ने दावा किया है कि उसके पास यह ऑडियो है जिसमें दाऊद कारोबारी को धमकाता दिख रहा है। इस रिकार्डिंग के सामने आने से पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है यह संभवत: पहली बातचीत है, जिसमें दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर से अपने कारोबार के बारे में फोन पर दुबई बात कर रहा है। दाऊद की निडरता साफतौर पर उसकी बातों से झलक रही है जिसमें वह कारोबारी को कहता है मैं प्रधानमंत्री से कम नहीं हूं, मैं ही कोर्ट हूं और मैं ही जज हूं।