UPA के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ सबसे पहले उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सबसे पहले यूपीए के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. टीवी टुडे को मिली जानकारी के अनुसार ‘आप’ उम्मीदवारों की यह पहली सूची 7 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि पार्टी शुक्रवार को इसकी घोषणा करेगी.गौरतलब है कि 2012 में जब अरविंद केजरीवाल टीम अन्ना के सदस्य थे तब उन्होंने यूपीए के 15 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ अभियान भी चलाया था, जिनमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम भी शामिल है. यही नहीं तब टीम अन्ना ने भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन भी किया था.
वहीं, अब चूंकि प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति हैं और मनमोहन सिंह राज्यसभा के सदस्य हैं ऐसे में पार्टी की सूची में उनके खिलाफ उम्मीदवारों का नाम नहीं होगा. इसके अलावा विलास राव देशमुख के निधन के कारण उनका नाम भी सूची में नहीं रखा गया है. हालांकि सूची में इन तीनों के बदले ए राजा, श्रीप्रकाश जयसवाल और पवन बंसल का नाम जोड़ा गया है.
और कौन-कौन है ‘आप’ की हिट लिस्ट में
यूपीए के भ्रष्ट मंत्रियों की इस सूची में आम आदमी पार्टी की ओर से कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ, एसएम कृष्णा, पी चिदम्बरम, शरद पवार, प्रफुल पटेल, जीके वासन, फारूक अब्दुल्ला, एम अलागिरि का नाम शामिल है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार भ्रष्ट नेताओं की इस सूची में से यदि कोई चुनाव नहीं लड़ता है या राज्यसभा का रास्ता चुनता है तो पार्टी उसके बदले सरकार के दूसरे भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ पहले उम्मीदवार उतारेगी.
350 से ज्यादा लोकसभा सीटों चुनाव लड़ेगी ‘आप’
इससे पूर्व ‘आप’ नेता संजय सिंह ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी 350 से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे दागी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक नेताओं से मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है जो भ्रष्टाचार एवं राजनीति के अपराधीकरण का प्रतीक बन गए हैं.
संजय सिंह ने कहा, ‘हमें अपने राज्य संयोजकों से रिपोर्ट मिली है और हम विभिन्न राज्यों से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर गौर कर रहे हैं. यह तय कर लिया गया है कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’