बारिश से प्रभावित रोमांचक आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने संशोधित 11 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। हैदराबाद की पारी के बाद एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला और बेंगलुरु को छह ओवर में जीत के लिए 81 रनों का टारगेट मिला।गेल के तीन छक्के और चार चौके के साथ 35 रनों की तूफानी पारी की मदद से पावरप्ले के पहले दो ओवर में ही बेंगलुरु ने 41 रन बना लिए, लेकिन पारी के तीसरे ओवर में हेनरिक्‍स ने लगातार दो बॉल पर गेल और एबी डीविलियर्स का विकेट लेकर मैच में हैदराबाद की वापसी करा दी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने 19 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेलकर बेंगलुरु को एक बॉल शेष रहते जीत दिला दी। यह मैच हैदराबाद के हाथ में भी हो सकता था लेकिन वॉर्नर ने कोहली का कैच लेने के बाद बाउंड्री पार कर ली और यह सिक्स हो गया। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आरसीबी की यह 13 मैच में 7वीं जीत है, जिससे उसके 15 अंक हो गए हैं। सनराइजर्स के 13 मैच में 14 अंक हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के कारण
* हैदराबाद के कप्तान ने कैच लपका, लेकिन संतुलन नहीं रख सके
* जीवनदान मिलने के बाद कोहली की विराट पारी
* खराब फील्डिंग, एक की जगह मिले चार रन
* मौके पर भुवनेश्वर कुमार हुए फ्लॉप
पारी के छठे ओवर की 5वीं बॉल पर विराट कोहली ने बॉल को सीमारेखा के बाहर भेजने के लिए जोरदार शॉट लगाया। सीमारेखा से कुछ कदम पहले ही डेविड वॉर्नर ने बॉल लपक लिया। वॉर्नर बॉल लपकने के बाद दो कदम पीछे चले गए, बस उनकी यही गलती हैदराबाद को भारी पड़ गई। दरअसल, वॉर्नर बॉल हाथ में लेकर सीमारेखा को टच कर गए। अंपायर ने सिक्स का इशारा किया। इस समय बेंगलुरु को जीत के लिए दो बॉल पर चार रन की जरूरत थी, जो सिक्स से पूरी हो गई।
हैदराबाद के स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
डेविड वॉर्नर नॉट आउट 52 32 5 1
शिखर धवन कै. डिंडा बो. डेविड वेस 8 7 1 0
हेनरिक्स कै. कार्तिक बो. वेस 57 22 5 4
इयान मोर्गन कै. मंदीप सिंह बो. स्टार्क 11 7 0 1
बेंगलुरु का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
क्रिस गेल कै. धवन बो. हेनरिक्स 35 10 4 3
विराट कोहली नॉट आउट 44 19 3 3
डिविलियर्स कै. स्टेन बो. हेनरिक्स 0 1 0 0
मंदीप सिंह कै. मोर्गन बो. प्रवीण कुमार 1 3 0 0
दिनेश कार्तिक रन आउट 2 2 0 0
सरफराज खान नॉट आउट 0 0 0 0