PUBG Ban: You can still play PUBG in India but there is a catch -  Technology News

 भारत सरकार ने बुधवार को पबजी समेत 118 एप्स पर देश में प्रतिबंध लगा दिया। पबजी मोबाइल का स्वामित्व चीनी कंपनी टेनसेंट के पास है। वहीं, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि मोबाइल एप्स पर भारत का प्रतिबंध चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है। चीन इस मामले पर गंभीरता से चिंतित है और इसका विरोध करता है।