PUBG समेत 118 चीनी एप्स पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाय।
भारत सरकार ने बुधवार को पबजी समेत 118 एप्स पर देश में प्रतिबंध लगा दिया। पबजी मोबाइल का स्वामित्व चीनी कंपनी टेनसेंट के पास है। वहीं, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि मोबाइल एप्स पर भारत का प्रतिबंध चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है। चीन इस मामले पर गंभीरता से चिंतित है और इसका विरोध करता है।