मुंबई: मशहूर रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोडपति 8’ में कैंसर पीडित महिला मेघा पाटिल करोडपति बन गई हैं.उन्‍होंने इस शो में बहुत ही बेहतर डंग से खेला था. इस शो की मेजबानी जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन करते है. हाल ही में पाटिल स्तन कैंसर से उबरी थीं लेकिन अब उनके लीवर में कैंसर पाया गया है. उनका कहना है कि पुरस्कार की इस राशि से उनके इलाज और उनके बच्‍चों की पढाई में मदद मिलेगी.वे बच्‍चों को उंची शिक्षा-दीक्षा देना चाहती है. मेघा ने एक साक्षात्कार में बताया,’वर्ष 2006 में मुझे स्तन कैंसर हुआ था और तब से अब तक मेरे इलाज पर 35 लाख रुपये खर्च हो चुके है और अब मुझे लीवर ..