IS ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के 9 महलों को उड़ाया
बगदाद। इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के नौ आलीशान महलों को इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने गुरुवार को विस्फोट से उड़ा दिया। घटना सद्दाम के गृहनगर तिकरित की है। सूत्रों के हवाले से शिन्हुआ ने बताया है कि आइएस के लड़ाकों ने महलों में बम लगाकर उन्हें उड़ा दिया।इराक की राजधानी बगदाद से 170 किमी उत्तर और सद्दाम के गांव अवजा से 12 किमी दूर इस जगह पर तिकरित नदी के किनारे पूर्व इराकी राष्ट्रपति के 76 महल, छोटे विला, कृत्रिम झीलें आदि हैं। 2003 में अमेरिका नीत हमले के बाद इन जगहों का इस्तेमाल गठबंधन बल के सैनिक कर रहे थे। उनकी वापसी के बाद ये जगह इराकी एजेंसियों के हवाले कर दी गई थी।




