IND vs SL Live: टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा, आर.अश्विन 4 रन बनाकर आउट
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाया. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है.
नई दिल्ली: ओपनर मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली के ‘बड़े’ शतकों की मदद से टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में श्रीलंका टीम पर दबाव बना लिया है. मैच के पहले दिन मुरली विजय ने 155 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और स्टंप्स के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर 4 विकेट पर 371 रन था.लंच के बाद भारतीय टीम का स्कोर 124 ओवर में छह विकेट खोकर 522 रन है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन अब तक रोहित शर्मा (65) और रविचंद्रन अश्विन (4) के विकेट गंवाए हैं. विराट कोहली 242 और ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दूसरे दिन का पहला ओवर श्रीलंका के दिलरुवान परेरा ने फेंका जिसमें एक रन बना.लक्षन संदाकन की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में भारत के खाते में चार रन जुड़े.पारी के 93वें ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जमाया, इस ओवर में 9 रन बने. अगले दो ओवर में भी उन्होंने चौके लगाकर स्कोर तेजी से बढ़ाने की अपनी मंशा साफ कर दी.भारतीय टीम के 400 रन 96.1 ओवर में पूरे हुए.विराट ने भी कुछ बेहतरीन शॉट खेले.पारी के 108वें ओवर में लकमल की आखिरी गेंद पर दो रन देते हुए विराट ने अपना लगातार दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. यह उनका कुल मिलाकर टेस्ट का छठा दोहरा शतक और इस साल का तीसरा दोहरा शतक है. अपने दोहरे शतक के लिए विराट कोहली ने 238 गेंदों का सामना किया और 20 चौके लगाए.इसके थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया. दिलरुवान परेरा की गेंद पर छक्का जमाते हुए वे 50 रन तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए.दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने अपना एकमात्र विकेट रोहित शर्मा (65 रन, 102 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के रूप में गंवाया. उन्हें संदाकन ने विकेटकीपर डिकेवला से कैच कराया, पांचवां विकेट 500 के स्कोर पर गिरा. इसी स्कोर पर लंच घोषित कर दिया. लंच के समय विराट कोहली 225 रन बनाकर नाबाद थे.
मैच के दौरान उस समय नाटकीय स्थिति निर्मित हो गई जब लंच के बाद श्रीलंका टीम के खिलाड़ी स्मॉग के कारण मॉस्क पहनकर क्रीज पर उतरे. श्रीलंका टीम प्रबंधन ने स्मॉग को लेकर मैदान पर मौजूद अम्पायरों से भी शिकायत की. विराट कोहली का साथ देने रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए. जल्द ही विराट टेस्ट के अपने सर्वोच्च स्कोर 235 रन के पार पहुंच गए. यह स्कोर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2014 में मुंबई में बनाया था.एयर पॉल्यूशन की श्रीलंका टीम की ओर से की गई शिकायत के कारण खेल कुछ देर रुका रहा.थोड़ी देर बाद खेल दोबारा शुरू होते ही टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन (4 रन, 16 गेंद) के रूप में छठा विकेट गंवाना पड़ा. शायद खेल रुकने के कारण अश्विन की एकाग्रता भंग हो गई थी.अश्विन को गमागे की गेंद पर दिलरुवान परेरा ने कैच किया.
विकेट पतन: 42-1 (धवन, 9.6), 78-2 (पुजारा, 20.2),,361-3 (मुरली, 85.6), 365-4 (रहाणे, 87.3), 500-5 (रोहित शर्मा, 117.5), 519-6 (अश्विन, 122.4)
पहले दिन विजय-विराट ने की थी 283 रन की साझेदारी
इससे पहले,मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया.भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन (23 रन) के रूप में गिरा. उन्हें दिलरुवान परेरा ने सुरंगा लकमल से कैच कराया.दूसरे विकेट के रूप में पुजारा (23 रन) आउट हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने समरविक्रमा से कैच कराया. इसके बाद ओपनर विजय ने नए बल्लेबाज विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी की. श्रीलंका के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आ रहे थे.तीसरा विकेट मुरली विजय (155 रन) के रूप में गिरा जिन्हें संदाकन की गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने स्टंप किया. अजिंक्य रहाणे (1) फिर नाकाम हुए. उन्हें संदाकन ने डिकेवला से स्टंप कराया था.




