ICC रैंकिंग में 16वें नंबर पर पहुंचे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वाले विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं मुरली विजय भी पहले से आठ पायदान छलांग लगाते हुए 29वें स्थान पर अपनी जगह बना चुके हैं.विराट कोहली के आईसीसी रैंकिंग में अभी कुल 703 अंक हैं. एडिलेड टेस्ट में कोहली ने115 और 141 रनों की पारी खेली थी. कोहली इससे पहले इंग्लैंड के साथ अगस्त में हुई श्रृंखला के बाद फिसलकर 26वें पायदान पर पहुंच गए थे. टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं.
कोहली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के फाफ दू प्लेसिस से चार अंक जबकि 14वें पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम से 18 अंक पीछे हैं. पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वार्नर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 145 और 102 रनों की पारी खेली थी.
दूसरी ओर पहली पारी में नाबाद 162 रन और दूसरी पारी में नाबाद 52 रनों की पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ भी पहली बार शीर्ष-10 बल्लेबाजों की सूची में स्थान पाने में सफल रहे हैं. वह 791 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के रायन हैरिस दूसरे स्थान से फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के रंगना हेराथ जबकि तीसरे पायदान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन मौजूद हैं.




