new year 2020 welcomes and celebration in india live updates
सिडनी के हार्बर ब्रिज पर नए साल के मौके पर खूबसूरत आतिशबाजी का नजारा – फोटो : PTI

खास बातें

नया साल 2020 आ चुका है। रात 12 बजते ही देश भर में नए साल का जश्न मनाया गया। इस दौरान चारों ओर खुशी माहौल देखने को मिला। कहीं पर लोग संगीत की धुन पर झूम और गा रहे थे तो कहीं नए साल के आने पर अमन चैन की दुआएं मांगी गईं। देश ही नहीं विदेशों में भी नए साल धूमधाम से स्वागत किया गया। दुबई के बुर्ज खलीफा टावर पर रोशनाई और आतिशबाजी का अद्भुत नजारा दिखाई दिया।

गोवा के खूबसूरत तटों पर आतिशबाजी और डांस के साथ लोगों ने किया नये साल का स्वागत

खूबसूरत तटों के लिए मशहूर गोवा में लोगों ने डांस पार्टी, मध्य रात्रि में गिरजाघरों में प्रार्थना और आतिशबाजी के साथ नये साल का स्वागत किया और यह जश्न मंगलवार को पूरी रात चलता रहा। समुद्र तटों पर मंगलवार शाम से ही लोग जमा होने लगे थे। लोगों ने यहां 2019 की आखिरी शाम में सूर्यास्त के नजारे भी देखे और उसके बाद शुरू हुई पार्टी बुधवार तड़के तक चलती रही।

बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने की कुछ घटनाओं को छोड़कर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि लोगों ने रात में गिरजाघरों में जाकर मध्यरात्रि प्रार्थना में हिस्सा लिया और समुद्र तटों पर आतिशबाजी की गई।