ब्राजील में चल रहे फुटबॉल वर्ल्‍डकप में आज एक बेहद अप्रत्‍याशित नतीजा सामने आया. मौजूदा चैंपियन स्‍पेन चिली से 0-2 से हारकर वर्ल्‍डकप से बाहर हो गया है.अपना पहला मैच नीदरलैंड से 1-5 से हारने के बाद स्पेन की टीम रियो डि जिनेरो में खेले गए अपने दूसरे मैच में चिली से 0-2 से हार गई. मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि इस वर्ल्‍डकप में स्‍पेन की इतनी करारी हार होगी. स्‍पेन के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ सरीखा था, जिसमें उसकी हार हो गई.

चिली ने शुरू से ही काफी आक्रामक खेल दिखाया. 20वें मिनट में चिली के वारगास ने बिना गलती किए एक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. स्‍पेन ने बराबरी करने का पूरा प्रयास किया, पर वह नाकाम रहा.

43वें मिनट में चिली के एलेक्स सांचेज के शॉट को स्पेन के गोलकीपर इकर कासियास ने रोका, पर बॉल को रीबाउंड पर चिली के चारलेस एंरिगीस ने गोल में डालकर अपनी टीम की जीत पक्‍की कर दी. सेकेंड हाफ में स्पेन ने आक्रामक रुख अपनाया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

अंतिम 16 में पहुंची नीदरलैंड की टीम
ग्रुप बी के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की. अपने पहले ग्रुप मैच में गत विजेता स्पेन को 5-1 से हराने वाली नीदरलैंड को विश्वकप की सबसे निचली रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया टीम से पार पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस जीत के साथ नीदरलैंड का अगले दौर में जाना लगभग पक्का हो गया है.