Facebook ने उसने लाखों यूजर्स के पासवर्ड लीक होने वाले खामी को सुधार लिया है।

                        Image result for facebook

Facebook ने मंगलवार को बताया कि उसने लाखों यूजर्स के पासवर्ड लीक होने वाले खामी को सुधार लिया है। Facebook में आई इस खामी की वजह से कंपनी के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी लाखों यूजर्स के पासवर्ड देख सकते हैं। Facebook की इंटरनल सिस्टम में आई इस खामी की वजह से लाखों यूजर्स के पासवर्ड रीडेबल फॉर्मेट में स्टोर हो गए थे।

Facebook की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खामी को सबसे पहले 2012 में चिन्हित किया गया था। इस खामी को साइबर सिक्युरिटी ब्लॉग KrebsOnSecurity द्वारा सबसे पहले रिपोर्ट किया गया था। कंपनी के मुताबिक, किसी भी यूजर का पासवर्ड Facebook के कर्मचारियों के अलावा कोई बाहरी यूजर्स नहीं देख सकता था। Facebook ने यह भी बताया कि हमें अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसमें कर्मचारियों ने किसी भी यूजर को पासवर्ड को गलत तरीके से एक्सेस किया है।