DHAMAKA: ‘धूम 4’ के बाद इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी में सलमान खान.. बनेंगे विलेन!
अब्बास मस्तान की सुपरहिट फिल्म ‘रेस’ की तीसरी कड़ी रेस 3 की तैयारी शुरू हो चुकी है। जी हां, एक्शन से भरपूर एक धमाकेदार संस्पेस थ्रिलर के लिए फैंस हो जाएं तैयार। रेस के प्रोड्यूसर ‘टिप्स’, एक नए आएडिया के साथ आए हैं। लेकिन खबर है कि इस फिल्म में सैफ अली खान नहीं होंगे। 

रेस 3 की स्क्रिप्ट पर तैयारी शुरू हो चुकी है। खबर है कि इस फिल्म में भी एक्शन, थ्रिल और रोमांस होगा। हालांकि फिल्म के कास्ट का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। अफवाहों की मानें तो फिल्म के लिए सुपरस्टार सलमान खान को अप्रोच किया गया है। इस सुपरस्टार के सामने सलमान खान की STARDOM कुछ भी नहीं!
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और वह निगेटिव किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि रेस और रेस 2 दोनों ही सुपरहिट फिल्में थीं, लेकिन फिल्म के मेनलीड एक्टर थे सैफ अली खान। वहीं रेस 3 में सैफ की जगह ले रहे हैं सलमान खान।
चाहकर भी इस एक्ट्रेस के साथ काम नहीं पा रहे सलमान खान!
कोई शक नहीं कि अगर सलमान खान इस फिल्म से जुड़ गए तो इसे ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता। इसके अलावा सलमान धूम 4 और किक 2 में भी निगेटिव किरदारों में दिखने वाले हैं। खैर, फिलहाल हमें ‘रेस 3’ की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।




